fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव होने से लोगों का बढ़ा विश्वास

19 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के दिशानिर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में बढोत्तरी हो रही है। जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रति आम जनता का विश्वास भी बढा है, इसी विश्वास का प्रतिफल है कि जिले में अधिकांश प्रसव सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में हो रहे है। इसी संदर्भ में विकासखंड छुरा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा में 48 घंटे के अंदर नॉर्मल डिलीवरी के माध्यम से 7 नवजात बच्चों की किलकारियां गुंजी। इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ ने तत्परता एवं सजगता से कार्य करते हुए प्रसव कार्य को सम्पन्न कराने में योगदान दिया। प्रसव पश्चात प्रसूतियों सहित नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक टीकाकरण भी किया गया। सुरक्षित प्रसव के पश्चात प्रसूतियों के परिजनों ने बेहतर सेवाओं के लिए खुशी जाहिर करते हुए शासन प्रशासन का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि जिले में सभी लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग एवं गंभीर है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य संसाधनों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके फलस्वरूप लोग शासकीय अस्पतालों में विश्वास के साथ आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे है।

सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु पाल ने बताया कि
स्वास्थ्य टीम के सक्रिय योगदान से खड़मा के पीएचसी में 7 गर्भवती महिलाओं का नॉर्मल डिलीवरी कराया गया। जिसमें ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी सहित सभी स्टॉफ एवं मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने स्वास्थ्य विभाग तत्पर एवं सजग है। लोगों को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। इससे जिलेवासी निश्चित रूप से लाभान्वित हो रहे है। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों, स्टॉफ नर्सों सहित सभी कर्मचारियों और मितानिनों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!