fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

 

➡लखनऊ- एक बार फिर मंत्री संजय निषाद का छलका दर्द, कुछ विभीषण बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहे-निषाद, ऊपर वालों को पता है विभीषण कौन है- निषाद, ‘सपा और बसपा में रहकर सपा बसपा को डुबोया’, वहां मंत्री बनकर मलाई खा रहे थे- निषाद , सारे लोग यहां पर आए यहां भी डुबो रहे हैं-निषाद, ठाकुर,निषाद को लड़ाने की कोशिश हो रही-निषाद

➡बदायूं – दुकान के पीछे नकब लगाकर कीमती सामान समेत नगदी चोरी , मौके पर पहुंची बिल्सी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी , दुकानदार ने बताया लगभग ₹3000 की नगदी व समान हुआ चोरी , इनवर्टर, बैटरा समेत कुछ सामान चोर ले जाने में हुए नाकाम , बिल्सी नगर के सिरसोल चौराहे के पास दुकान में चोरी 

➡कानपुर – DM ने किया सीसामऊ पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण, जलकल सचिव समेत विभाग के अधिकारी रहे मौजूद, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, गंगा में न गिरे किसी भी तरीके का सीवेज का पानी

किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

➡सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज में साप्ताहिक बंदी हवाहवाई, कहीं दुकानें हैं बंद तो कहीं दुकानदार दुकान खोलकर जिलाधिकारी के आदेशों कि उड़ा रहे धज्जियां,जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर का आदेश है साप्ताहिक बंदी का हो सख्ती से पालन

➡मुजफ्फरनगर- टॉप 10 में शामिल शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने शातिर सलीम को किया अरेस्ट, गोवध,गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के मुकदमे हैं दर्ज, अपराधी पर जनपद में ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज, मुखबिर की सूचना पर क्राउन कॉन्वेंट कट से अरेस्ट, मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र से अरेस्टिंग

➡सोनभद्र- सोनभद्र में एक दो बच्चों की मां ने घर में लोहे के एंगल के सहारे आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना ओबरा कोतवाली क्षेत्र के बिरधिनग ग्राम की है।

➡लखनऊ- हजरतगंज पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार, विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे वारंटियों को पकड़ा, पुलिस की सक्रियता से भेजा गया सलाखों के पीछे

➡कानपुर- गंगा में जा रहे सीवरेज वाटर को लेकर डीएम ने जताई नाराजगी,सीसामऊ पम्पिंग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिए निर्देश

➡लखनऊ- 10 हजार का इनामी श्याम कुंवर दुबे गिरफ्तार, नौकरी,रोजगार दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की ठगी का आरोपी, पीड़ित अमित कुमार उसके 15 दोस्तों से ठगी की थी

सभी से 85 लाख रुपए नौकरी के नाम पर लिए थे, फर्जी प्रशिक्षण और नियुक्ति पत्र लोगों को थमाया था, नियुक्ति पत्र फर्जी पाए जाने पर हजरतगंज में FIR दर्ज, हजरतगंज पुलिस ने श्याम कुंवर को किया गिरफ्तार

➡महराजगंज: महराजगंज जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से जा रही एक कार जंगल के रास्ते घर लौटते समय एक पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। यह हादसा निचलौल थाना क्षेत्र के जंगल में हुआ।

➡कोटद्वार – पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के चलते कांग्रेस की कार्रवाई, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत 6 साल के लिए निष्कासित, विजय रावत ने अपने निष्कासन को लेकर सवाल खड़े किए, 19 सालों से पार्टी के लिए निस्वार्थ काम किया- विजय रावत, मैंने कभी भी पार्टी के विरोध में काम नहीं किया- विजय रावत, पार्टी से निष्कासन को लेकर मेरे मन में तकलीफ- विजय रावत

➡अमेठी- टाउन एरिया में रहने वाले 300 मकान मालिकों को नोटिस, भूमि नवीनीकरण को लेकर नगर पंचायत की ओर से नोटिस, नगर पंचायत विभाग द्वारा भेजी गई नोटिस में लिखा है, मालिकों को पुनः अपनी जमीन का करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, नोटिस मिलने से आवास विकास कालोनी के लोगों में हड़कंप, नगर पंचायत पर अवैध वसूली का लोगों ने लगाया आरोप, नगर पंचायत अमेठी आवास विकास कॉलोनी का मामला

➡प्रयागराज- महाकुम्भ में होगी एक साथ 208 भागवत कथा, एक साथ 208 भागवत कथा की अमृत वर्षा, स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन , आज नगर संकीर्तन के साथ निकाली गई कलश यात्रा

➡मेरठ- अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, बंद मकान में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री , ऑनलाइन फ़ोटो भेज करते थे तमंचों के ऑर्डर बुक, झोले और खाने के डिब्बे में रखकर करते थे सप्लाई

भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद, इकबाल और शौकीन नाम के दो आरोपी अरेस्ट, कोतवाली पुलिस ने तोपचीवाड़ा में मारा छापा

➡मैनपुरी- झंडे की रसम से शुरू हुआ उर्स ख्वाजा गरीब नवाज,शहर के आगरा रोड स्थित बड़ी खानकाह मैं आज से शुरू हुआ उर्स का आगाज,पर्चा रसम से शुरू होता है उर्स का आगाज 

➡सहारनपुर- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन और सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज़ाम लगाकर अपना विरोध जताया

➡हरदोई – सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की करतूत, मां पूर्णागिरि मोबाइल शॉप से मोबाइल चोरी , कीमती मोबाइल चुराकर चोर हुआ फरार, शाहाबाद के मौलागंज मोहल्ले का मामला

➡मेरठ- अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, बंद मकान में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री , ऑनलाइन फ़ोटो भेज करते थे तमंचों के ऑर्डर बुक, झोले और खाने के डिब्बे में रखकर करते थे सप्लाई, भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद, इकबाल और शौकीन नाम के दो आरोपी अरेस्ट, कोतवाली पुलिस ने तोपचीवाड़ा में मारा छापा

➡संभल- मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, फोटो के द्वारा चिन्हित किए गए 9 उपद्रवी अरेस्ट, पुलिस के ऊपर पथराव करने का लगा है आरोप, गिरफ्तार उपद्रवियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी, संभल कोतवाली क्षेत्र में सर्वे को लेकर हुई थी हिंसा

➡देहरादून: नदी किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया। यह घटना देहरादून के लच्छीवाला पुल के पास नदी किनारे हुई। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡सहारनपुर – कुतुबशेर पुलिस और साइबर क्राइम की संयुक्त कार्रवाई अभियान में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा संयुक्त टीम ने 7 शातिर जालसाजों को किया गिरफ्तार सामग्री, 8000 रुपये नगदी और कई अन्य दस्तावेज बरामद

➡अयोध्या- सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान यहां की जनता मुंहतोड़ जवाब देना चाहती-अवधेश बीजेपी को जमानत बचाना मुश्किल होगा-अवधेश मुझे कई बार जनता ने जीताया है- अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर का संदेश पूरे देश में जाने वाला है-अवधेश 

➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस ने AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक लगाई, संजय सिंह को 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों रोकी दिल्ली पुलिस बताए – संजय सिंह, हाल के बाहर बैठे आप सांसद संजय सिंह

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!