A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

परोलकोट क्षेत्र के पि.वी 26मायापुर में विशाल निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन

।विजय माजूमदर
वंदे भारत कांकेर पखांजूर____ग्रामपंचायत मायापुर 26 में पंचायत प्रतिनिधि चित्तरंजन मंडल,दीपांकर संमदर,किशोर मंडल के अगुवाई में सीमावर्ती महाराष्ट्र के दस सदस्यीय प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के द्वारा बृहद निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दूर दराज के मरीजों के द्वारा उक्त शिविर का भरपूर लाभ लिया गया।विशेषज्ञ डॉक्टर, डॉ अनंत कुंभारे MBBS dmre , डॉ यशवन दुर्गे MBBS जनरल सर्जन, डॉ रूपाली पाटिल MBBS dgo स्त्री रोग, डॉ रोहण कुंभारे MBBS d ortho अस्थिरोग, डॉ निखिल चव्हाण MBBS MD बालरोग, डॉ राकेश चाहंदे m.b.b.s m.d madicin, डॉ अद्व्या अप्पलवर,m.b.b.s,d.n.d,optho नेत्ररोग, डॉ अंकिता अप्पलवर, MBBS,m.d.optho नेत्ररोग, डॉ साई खरे,m.d.s. दंत रोग। डॉ खुशबू दुर्गे, MBBS ms स्त्री रोग।जैसे विख्यात डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी है।इस शिविर में ई सी जी एक्स रे।हड्डियों की जांच,बच्चो एवं महिलाओं की जांच,आंखों की जांच एवं चश्मा वितरण ,डटे की जांच,शुगर एच बी,ब्लड ग्रुप की जांच आदि चिकित्सीय स्तरों पर अपनी सेवाएं दी। डॉ अनंत कुंभारे जी मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कई बार दुरस्त और निम्न तबके के लोग आर्थिक तंगी के चलते इलाज करने में असमर्थ होते है,ऐसे क्षेत्र में हमारी शिविर के माध्यम से प्रयास होती है उन तक स्वस्थ सेवाएं पहुंचने की,इस प्रकार की सेवा कार्यों से हमे भी बहुत संतुष्टि मिलती है।सालों से इस प्रकार की निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

चिकित्सा शिविर में थर्ड जेंडर मनीषा किन्नर का योगदान अतुलनीय रहा,उनका समाज और निशक्त लोगो के प्रति प्रेम समर्पण,हमेशा चर्चा का रहा है,उक्त शिविर में मनीषा जी ने दस किलोमीटर दूर से निशक्त व्यस्क महिलाओं को स्वयं के खर्च पर लाकर स्वस्थ सेवाओं का लाभ दिया,जिस कार्य का क्षेत्र के लोगों ने उनका कभी प्रशंसा भी किया है,समाज सेवा में मनीषा जी को संपूर्ण परलकोट में विशेष ख्याति प्राप्त है।परलकोट में मनीषा जी को समाज सेवक का अप्रतिविंब छवि के रूप में माना जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!