A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024ताज़ा खबरराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया के नेतृत्व में सर्व समाज खेजड़ी के पेड़ों को लेकर जोधपुर जिला बंद

बिश्नोई समाज के साथ सर्व समाज का संकल्प खेजड़ी के पेड़ों को कटाई पर सख्त कानून बने समर्थन में स्वयं इन्छा अनुसार विरोध में बाजार बंद रखे

विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया एवं साधु संतो के साथ सर्व समाज ने जोधपुर बाजार बंद रख खेजड़ी के पेड़ों को कटाई रोकने के लिए विरोध जताया।       

बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया के नेतृत्व में विश्नोई समाज के साथ सर्व समाज का पेड़ों को काटने से रोकने के लिए आज जोधपुर शहर का बाजार बंद रखा 

फलोदी न्यूज़ डायरी अनुसार पिछले काफी दिनों से बिकानेर क्षेत्र में खेजड़ी के पेड़ों को सोलर  प्लांट कि आड़ में खेजड़ी एवं अन्य पेड़ पोधौ कि सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु कटाई  कि जा रही है जिसको लेकर विश्नोई समाज के लोग काई बार धरना प्रदर्शन किया गया था तथा पेड़ों कि कटाई की रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री एवं केन्द्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बिश्नोई समाज आंदोलित हो गया तथा खेजड़ी के पेड़ों को लेकर एक दिन बिकानेर जिला बंद रखा गया आज फिर साधु संतो के साथ जोधपुर जिला को बंद किया गया विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया ने बताया कि जो पुर्व में जो कानून बना था उस समय खेजड़ी के पेड़ों को काटने पर सौ रुपए जुर्माना लगाया जाता है लेकिन उस समय अनुसार वो बहुत थे तथा लोगों में पेड़ों को काटने पर जुर्माना का भय था इसलिए पेड़ बच गए लेकिन आज जिस तरह से सोलर प्लांट कि आड़ में खेजड़ी काटी जा रही है लेकिन समय को देखते हुए नाम मात्र का जुर्माना है हमारी सरकार से मांग है कि नया कानून बने तथा पेड़ पोधौ को काटने पर भरी जुर्माना एवं सख्त सजा दी जाए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके यादि पर्यावरण बचेगा तो जीवन बचेगा तथा हमारे जंभेश्वर भगवान द्वारा बताया  गए 29 नियम में एक नियम ये भी है सिर साठे रुख़ बचें तो भी सस्ता जाण, क्योंकि हमारे विश्नोई समाज के पुर्वज जो खेजड़ी के पेड़ों के लिए 363 लोगों ने शहादत दी है तथा हमारे खुन में भी जीव-जंतु पेड़ पोधौ के लिए प्राण देते आए हैं और उनके पद पर चलते हुए आज भी विश्नोई समाज अपनी जगह अड़ींग है तथा हमारी राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार से मांग है कि पुराने कानून को बदल कर नया कानून लागू करें वरना जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मांगेंगे जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जरूरत पड़ी तो विधानसभा का भी घेराव करेंगे  साथ आज जिस तरह से सर्व समाज ने आपनी इच्छा अनुसार अपने अपने प्रतिष्ठान पेड़ पोधौ को बचाने के लिए, जोधपुर जिला बंद रखा है ये संदेश सरकार को निद से जगाने का है समय रहते हुए पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करें तथा आम जनता की भावना को समझें आज जोधपुर स्वयं इन्छा अनुसार शन्ति सद्भावना के साथ बंद रखने वाले सभी का विश्नोई समाज एवं मां अम्रत देवी का आशीर्वाद बना रहेबिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया के नेतृत्व में विश्नोई समाज के साथ सर्व समाज का पेड़ों को काटने से रोकने के लिए आज जोधपुर शहर का बाजार बंद रखा
फलोदी न्यूज़ डायरी अनुसार पिछले काफी दिनों से बिकानेर क्षेत्र में खेजड़ी के पेड़ों को सोलर प्लांट कि आड़ में खेजड़ी एवं अन्य पेड़ पोधौ कि सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु कटाई कि जा रही है जिसको लेकर विश्नोई समाज के लोग काई बार धरना प्रदर्शन किया गया था तथा पेड़ों कि कटाई की रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री एवं केन्द्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बिश्नोई समाज आंदोलित हो गया तथा खेजड़ी के पेड़ों को लेकर एक दिन बिकानेर जिला बंद रखा गया आज फिर साधु संतो के साथ जोधपुर जिला को बंद किया गया विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया ने बताया कि जो पुर्व में जो कानून बना था उस समय खेजड़ी के पेड़ों को काटने पर सौ रुपए जुर्माना लगाया जाता है लेकिन उस समय अनुसार वो बहुत थे तथा लोगों में पेड़ों को काटने पर जुर्माना का भय था इसलिए पेड़ बच गए लेकिन आज जिस तरह से सोलर प्लांट कि आड़ में खेजड़ी काटी जा रही है लेकिन समय को देखते हुए नाम मात्र का जुर्माना है हमारी सरकार से मांग है कि नया कानून बने तथा पेड़ पोधौ को काटने पर भरी जुर्माना एवं सख्त सजा दी जाए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके यादि पर्यावरण बचेगा तो जीवन बचेगा तथा हमारे जंभेश्वर भगवान द्वारा बताया गए 29 नियम में एक नियम ये भी है सिर साठे रुख़ बचें तो भी सस्ता जाण, क्योंकि हमारे विश्नोई समाज के पुर्वज जो खेजड़ी के पेड़ों के लिए 363 लोगों ने शहादत दी है तथा हमारे खुन में भी जीव-जंतु पेड़ पोधौ के लिए प्राण देते आए हैं और उनके पद पर चलते हुए आज भी विश्नोई समाज अपनी जगह अड़ींग है तथा हमारी राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार से मांग है कि पुराने कानून को बदल कर नया कानून लागू करें वरना जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मांगेंगे जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जरूरत पड़ी तो विधानसभा का भी घेराव करेंगे साथ आज जिस तरह से सर्व समाज ने आपनी इच्छा अनुसार अपने अपने प्रतिष्ठान पेड़ पोधौ को बचाने के लिए, जोधपुर जिला बंद रखा है ये संदेश सरकार को निद से जगाने का है समय रहते हुए पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करें तथा आम जनता की भावना को समझें आज जोधपुर स्वयं इन्छा अनुसार शन्ति सद्भावना के साथ बंद रखने वाले सभी का विश्नोई समाज एवं मां अम्रत देवी का आशीर्वाद बना रहे

रिपोटर वंदे भारत न्यूज़ फलोदी श्यामलाल 9024706599खबर देने हेतु सम्पर्क करें 

 

Back to top button
error: Content is protected !!