
आरोपी कर्मचारी संघ का पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
प्रधानाध्यापक-शिक्षिका ने स्कूल ऑफिस में की मर्यादा तार-तार
वीडियो वायरल, जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों को किया निलम्बित
नवज्योति, गंगरार, चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के एक मंदिर से शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश स्तरीय शिक्षक नेता व प्रधानाध्यापक और संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
घटनाक्रम जिले के गंगरार ब्लॉक में घटित हुआ, जहां शिक्षक व शिक्षिका विद्यालय के ऑफिस में रंगरेलियां मनाते कैमरे में कैद हो गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी देखा और घर जाकर अभिभावकों को बताया।
घटना से आक्रोशति अभिभावकों व ग्रामीणों ने शनिवार को थाना प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दोनों को निलंबित करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि प्रधानाध्यापक अपनी पहुंच का लगातार दुरुपयोग कर रहा है। इसका विरोध करने पर वह ग्रामीणों को राज कार्य में बाधा का केस करने की धमकियां देखकर आए दिन विद्यालय में अशोभनीय हरकतें करता है।
स्टाफ के अन्य शिक्षकों व ग्रामीणों को रिवॉल्वर से मारने की धमकी देता है। ऑफिस में कुकृत्य करने के बाद वह वहां की सफाई भी विद्यालय की छात्राओं से करवाते हैं। सीएमसी के सदस्यों एवं अभिभावकों ने संस्था प्रधान को समझने का प्रयास भी किया। ग्रामीण कोई पुख्ता सबूत नहीं होने से हर बार चुप रह जाते थे।
ग्रामीणा ने खुद के खर्चे से हिडिन कैमरा लगवाया
बाद में ग्रामीणों पैसा एकत्र कर विद्यालय के ऑफिस में हिडन कैमरा लगवा दिया। बताया गया कि संस्था प्रधान ने अपने ऑफिस के बाहर एक घंटा लटका रखा है जिस किसी को ऑफिस में जाना होता है उसे पहले इस घंटे को बजाकर संस्था प्रधान को सूचित करना होता है।
दोनों के खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई शुरू
घटनाक्रम सामने के आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने तत्काल कदम उठा प्रधानाध्यापक अरविंद व्यास एवं स्कूल में कार्यरत अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक का मुख्यालय राशमी व शिक्षिका का मुख्यालय बेगू कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई भी की जा रही है। इस संबंध में कई बार अरविंद व्यास से संपर्क करने का प्रयास करने पर उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आता रहा। जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और इससे शिक्षा विभाग की छवि काफी खराब हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
दोनों शादीशुदा
अध्यापिका चित्तौड़गढ़ के समीप की निवासी बताई गई, उनके पति फैक्ट्री में कार्यरत है, वहीं गंगरार निवासी अरविंद व्यास भी शादीशुदा है। आरोपी अरविंद वर्तमान में भारतीय मजदूर संघ का प्रदेशाध्यक्ष है। इससे पूर्व राजस्थान राष्ट्रीय शिक्षक संघ में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर भी रह चुके हैं।
ग्रामीणों से शिकायत मिली है, जिसकी जांच कर शिक्षा विभाग को अवगत करवाया जाएगा।
– दुर्गा प्रसाद दाधिच, प्रभारी, गंगरार थाना।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.