शिक्षा में योगदान के लिए केडीसी के प्रबंधक को मिला सम्मान
बहराइच। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में साढ़े चार दशक लंबे योगदान के लिए किसान पीजी कॉलेज स्वायत्तशासी संस्था के शिक्षकों ने डॉ.सत्यभूषण सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के प्रबंधक मेजर डॉ.एसपी सिंह को तलवार भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मुहम्मद उस्मान,डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ.सतीश सिंह, डॉ.आनंद श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिपाठी, डॉ. राम बदन वर्मा, धर्मवीर सिंह, जितेंद्र चौधरी,राजवंत सिंह, अमित सिंह राठौर सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे।