
7 लाख 80हजार की बैलवाड़ी में नहीं बनी वॉलाउंड्री जिसकी वजह अटकी 407665 की राशि
सुसनेर – जिला सुसानेर की ग्राम पंचायत गैलाना का झा पूर्व सरपंच ने 7 लाख 80 हजार की वैलीवाड़ी का निर्माण किया था। भवन तो उसके आसपास वालबाउंड्री का निर्माण भी कराया गया था। जो नहीं गया। जिस कारण से टी एस जमा नहीं हुई है, इसी कारण से 407665 की बाकी राशी अटकी हुई है। कुछ मीडिया में यह खबर चल रही है कि सरकार बैलवाड़ी की राशि देना भूले लेकिन सच तो यही है कि अभी अधूरा निर्माण हुआ है, जिसके कारण पूरा भुगतान नहीं हुआ।http://ramtalar28@hotmail.com