A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

सेगांव में हुआ आनन्द उत्सव का आयोजन 

 

सेगांव में हुआ आनन्द उत्सव का आयोजन

 

सेगांव:- मध्यप्रदेश शासन आनन्द विभाग भोपाल के निर्देश पर ग्राम पंचायत सेगांव एवं जनपद पंचायत सेगांव के संयुक्त तत्वाधान मे आनन्द उत्सव का आयोजन स्थानीय बीआरसी प्रांगण सेगांव में किया गया! जिसमे खण्ड पंचायत अधिकारी रमेश यादव ने आनंद उत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन के पीछे मूल उद्देश्य लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता लाने के माध्यम से उत्साह, उमंग और समरसता पैदा करने के साथ-साथ उनमें आपसी मेलजोल नई स्फूर्ति का संचार करते हुए जीवन में आनंद की अनुभूति करना।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वार सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतिया भी दी गई!इसी तारतम्य में रसा खींच व चेयर रेस का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राओं ने टोली बनाकर आमने सामने प्रतियोगिता में भाग लिया !इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि व खण्ड स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत सेगांव, खोलगाव , रसगांव के स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं शामिल हुए !

Back to top button
error: Content is protected !!