
बलरामपुर (अनिल यादव):- बलरामपुर जिला के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत राधानगर में डे & नाइट तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (टूर्नामेंट) में 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल कंचन नगर और राधानगर की टीम पहुंची जिसमें विजेता कंचननगर की टीम रही। इस फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि रुप में क्षेेत्रिय समाज सेवी संतष यादव, डॉ. लाल उमेद सर जी (एसपी बलरामपुर) एसडीओपी रामानुजगंज श्री याकूब मेमन सर जी, एसडीएम रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान सर जी, तहसीलदार रामानुजगंज श्री विष्णु गुप्ता सर जी रामानुजगंज थाना प्रभारी श्री ललित यादव जी, त्रिकुंडा थाना प्रभारी श्री राम नगीना यादव जी, सरपंच रामधनी सिंह जी, राधा क्लब समिती से अभिषेक दुबे जी, जमुना देवांगन जी, मित्र गंगा देवांगन जी, जयकरन सर जी, संजय जी साथ समिति के पूरे सदस्य एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।