
सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,, 25जनवरी2025// जमीन सीमांकन के एवज में रिश्वत लेते आरआई को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरआई ने ग्राम भातमहूल के किसान से जमीन सीमांकन के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी, जब किसान दूसरी किस्त 30 हजार रुपए देने पहुंचा, तब एसीबी की टीम ने आरआई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार भातमाहुल के किसान भरत लाल चन्द्रा की मुख्य सड़क पर 7 एकड़ जमीन है, भरत लाल चंद्रा ने उक्त जमीन के सीमांकन के लिए कुछ महीने पहले आवेदन किया था। इसी बीच रेवन्यु इंस्पेक्टर बद्री नारायण जांगड़े ने सीमांकन के लिए एवज में उससे 1 लाख रुपए की मांग की। किसान परेशान होकर एसीबी से शिकायत की। टीम ने किसान को नोट के साथ भेजकर आरआई को पकड़ लिया।