
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
झुंझुनू. राजकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू में प्राचार्य मोतीलाल आलडिया के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 का आयोजन किया गया। संस्थान के सभी छात्रों व प्रवक्ताओं को मतदाता दिवस पर “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” शपथ दिलवाई गई। प्रवक्ता दीपक कुमार द्वारा विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई। अनूप प्रवक्ता कंप्यूटर एवं राजकुमार प्रवक्ता विद्युत द्वारा विद्यार्थियों को ईवीएम एवं वीवीपेट से सम्बन्धित जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मताधिकार का प्रयोग करने से पूर्व केवाईसी एप के माध्यम से चुनावी उम्मीदवार से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने एवं सावधानीपूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।