गोरमी कस्बे के वार्ड 13 में नगर पंचायत द्वारा सी सी रोड व नाला बनाने का कार्य कई दिनों से चल रहा है। जिसमें नाला बनाने के लिए खुदाई करके डाल दिया गया है जिससे आम तौर पर रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जगह जगह सड़क पर गड्ढे हो गए हैं तथा कहीं रोड पर मलबा पसरा हुआ है तो कहीं कीचड़ जिसकी वजह से राहगीरों को पैदल निकलने मैं भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नगर पंचायत के साथ साथ ठेकेदारों की भी मनमानी चल रही है।
2,513 Less than a minute