नरसिंहगढ गणतंत्र दिवस पर क़ृषि उपज मंडी मे कार्यरत कर्मचारी सुरेश मेहरा को sdm साहब के द्वारा सम्मानित किया गया
सुरेश मेहरा ने मंडी में लगभग ऐक माह पहले एक किसान के गुम हुये ₹25000 रूपये मिले थे मिले रूपये सुरेश मेहरा ने किसान को वापस लौटाये थे, इसलिए एसडीएम सुशील कुमार द्वारा सुरेश मेहरा को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंडी सचिव दयाराम भारती, पाटिल जी, जगदीश राठौर एवं समस्त मंडी स्टाफ उपस्थित थे