A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

शहीद भंवरलाल विश्नोई खारा शिवपुरा का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार हुआ

शहीद भंवरलाल जाणी विश्नोई को अपनी जन्म भूमि पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई 

फलोदी जिले के खारा शिवपुरा ग्राम के जांबाज BSF एएसआई भंवरलाल जाणी विश्नोई दिनांक 27/1/2025 को सिलचर आसम मैं तैनात थे सुबह 8 बजे डुयुटी करते के दौरान आकस्मिक ह्रदय गति रुक जाने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए

भंवरलाल का पार्थिव शरीर आज हवाई मार्ग से सुबह जोधपुर एयरपोर्ट 8.30 बजे लाया गया जहां से इनके पैतृक गांव फलोदी जिले के खारा शिवपुरा ग्राम लाया गया भंवरलाल जाणी पुत्र सोनाराम 170, BN ,BSF, की पृथ्वी शरीर जन्मभूमि शिवपुरा खारा ग्राम में आने के बाद भारत माता के जय घोष के साथ पुष्प अर्पित किए गए वहीं तिरंगे में लिपटे भंवरलाल के पार्थिव शरीर पर फलोदी जिले के विधायक पब्बाराम विश्नोई, BSF के अधिकारी, एवं तहसीलदार भावना, व्रत पुलिस अधीक्षक फलोदी, पुलिस थाना अधिकारी फलोदी, ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई वहीं अंतिम यात्रा के दौरान ग्राम वासियों की भारी भीड़ साथ लोग मौजूद रहे जिसमें खारा ग्राम के सरपंच करना राम जाणी ,भीयसर सरपंच मोमराज डारा सरपंच कानाराम छात्र नेता घेवर राम विश्नोई ,नरसीगाराम, गंगाविशन जाणी रावल राम जी ढढरवाल, भीखाराम, आदि गणमान्य एवं परिवार जनों की मोजुदगी में अंतिम संस्कार किया गया

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!