ताज़ा खबर

रामगढ़ :राहुल गाँधी ने रामगढ़ में कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा 

 

 

रामगढ़ ब्रेकिंग लखनऊ। बजट में किसानों के लिए बड़ा प्रस्ताव, 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को प्रतिमाह मिलेंगे 3 हजार रुपए पेंशन।राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के तहत रामगढ़ पहुंचे थे.इस दौरान वह रामगढ़ चुट्टू पालू घाटी स्थिति फांसी स्थल भी पहुंचे। यहां क्रांतिकारी टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी को फांसी दी गई थी.राहुल गांधी ने इस दौरान दोनों को श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में उन्होंने घाटी में साइकिल पर कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा।उन्‍होंने कहा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता.

Back to top button
error: Content is protected !!