जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा जयपुर अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए सुरपुरा मोड पर बुधवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार मामा भांजे की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। घायलों को ग्रामीणों ने राजकीय उप जिला अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया जहां पर बाबूलाल की मौत हो गई। चिकित्सकों ने दूसरे गंभीर घायल सायरमल को जयपुर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।