शराबी पति ने पत्नी को पीटा, जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार
जसपुरा। कुंडाडोल थाना जसपुरा क्षेत्र के धीहन डेरा (अमारा) निवासी पवन कुमारी ने अपने पति रामकिशुन निषाद सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी करीब पाँच साल पहलेरामकिशुन निषाद के साथ हुई थी और उनके दो बेटियाँ हैं। पीड़िता के अनुसार, उसका पति शराब का आदी है और आए दिन उसे मारता-पीटता है तथा घरेलू खर्च तक नहीं देता।
पवन कुमारी ने आरोप लगाया कि दो महीने पहले पति रामकिशुन ने मोटरसाइकिल और सोने की चेन की माँग को लेकर उसके साथगाली-गलौज की। जब उसने मना किया, तो ससुर फूलचंद, सास पार्वती, जेठ रामसेवक, जिठानी रागिनी, देवर चुनकईया, ननद प्रेमिका और राजबाबू ने भी उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया।
घटना के बाद पीड़िता अपने मायके कुंडाडोल में माँ निर्मला देवी के साथ रहने लगी। लेकिन 24 जनवरी की रात 8 बजे आरोपी पतिरामकिशुन निषाद मायके पहुँचा और गाली-गलौज करते हुए उसे थप्पड़-मुक्कों से पीटा। जब उसकी माँ निर्मला देवी ने बचाने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से फरार हो गया। पीड़िता ने थाना जसपुरा में लिखित शिकायत देकर पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ कड़ीकार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।