
फलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजेश निठारवाल का स्थानांतरण होने पर ग्राम वासियों एवं सरपंच प्रतिनिधि ने दी विदाई ढढु ग्रामीणों का
फलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत से ग्राम विकास अधिकारी राजेश निठारवाल का स्थानांतरण होने पर ढढु ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा सरपंच प्रतिनिधि बचना राम भादू के नेतृत्व में विदाई समारोह रखा गया जिसमें ढढु ग्राम वासियों का जिस तरह से पांच वर्ष तक ग्राम विकास अधिकारी राजेश निठारवाल का अपनापन होने तथा हंसमुख स्वभाव के कारण आज ढढु ग्राम पंचायत में निठारवाल के स्थानांतरण होने पर ग्रामवासियों का विदाई देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा सभी ग्राम वासियों ने विकास अधिकारी राजेश निठारवाल को उज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए धन्यवाद दिया वहीं राजेश निठारवाल ने भी ढढु ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए पांच वर्ष में मिलें प्यार और स्नेह का सहयोग प्रदान करने वाले सभी ग्राम वासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नये आयें विकास अधिकारी ढढु को चार्ज सौंप कर विदाई ली
विदाई समारोह में ढढु ग्राम पंचायत के निम्न लोग मोजुद रहे
सरपंच प्रतिनिधि बचना राम भादू, शंकरलाल पालीवाल, करणसिंह, अनाराम भादू, खमुराम ईशरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम,गजुराम सेजु, किशनाराम भादू ,गंगाराम मेगवाल, पुखराज पालीवाल, प्रहलाद राम भादू, , महेंद्रबिश्नोई, खेमाराम मेघवाल, आदि ग्रामीणों की मोजुदगी में विदाई देते हुए विकास अधिकारी राजेश निठारवाल का आभार व्यक्त किया
फलोदी वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल खबर विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें 9024706599