A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरबाँदा

कुकरहा बाबा में विराट दंगल व मेला का आयोजन

कुकराहा बाबा में विराट दंगल व मेला का हुआ आयोजन

पहलवानों ने अपने-अपने दिखाएं दाव पेज

 

बांदा। जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में कुकराहा बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित विराट दंगल व मेला का आयोजन हुआ। बता दे की रामपुर में लगभग 81 सालों से निरंतर यह मेला लगता है जो कि बुंदेलखंड का प्राचीनतम कुकुराहा बाबा विराट दंगल जो की निरंतर कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन आर्यबदन सिंह, राम भवन मिश्रा के द्वारा किया गया दंगल की व्यवस्था की देखरेख में मैनेजर सूर्य संकल्प सिंह के द्वारा किया गया। कुश्ती 1100 से लेकर 36000 तक हुई जिसमें से पहलवान बजरंगी ने जालिम को हराया तो वहीं लक्ष्मण अयोध्या ने अतुल दतिया को हराया । दंगल में कई कुश्तीयो में पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेज दिखाएं राणा थापा नेपाल रामबाबू कैथी अनुज राजस्थान भयंकर सिंह प्रयागराज बजरंगी बाबा अयोध्या शैतान सिंह राजस्थान संतोष कौशांबी आदि पहलवानों ने अपने-अपने दो पेज दिखाएं करण सिंह ने बताया कि यह विशाल दंगल हमारे पिताजी रामरूप सिंह ने लगवाया था मेले व दंगल का आयोजन पिताजी के द्वारा करवाया गया था तब से यह मेला व दंगल का आयोजन हर साल होता है और गांव में ऐसा कोई घर नहीं है जिसमें मेला देखने के लिए रिश्तेदार ना आते हों मेले में 20 से 25000 की भीड़ रहती है और इसी बहाने गांव में शादी विवाह की बातें होती हैं। दंगल में भजन सिंह के द्वारा गांव में शिक्षित युवकों को प्रमाण पत्र दिया जिन्होंने अच्छे नंबरों से पास हुए हैं और उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए हमारे तरफ से हमेशा सहयोग रहा है वहीं सुरक्षा व्यवस्था के देखते हुए जसपुरा थाने के उप निरीक्षक द्वारा मोर्चा संभाला गया दंगल में करण सिंह कमलेश सोनी पूर्व प्रधान रहमत शेख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव भजन सिंह अजय वर्मा प्रेम बाबू गुप्ता बाबू सिंह ठेकदार धनंजय सिंह एडवोकेट सहित हजारों लोगों ने दंगल में भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!