
महराजगंज ।
बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
महराजगंज। देवलाली कन्या इंटर कालेज बासपार बैजौली महराजगंज में अध्ययनरत छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 04फरवरी को जीव विज्ञान व गृहविज्ञान और दिनांक 05फरवरी को रसायन विज्ञान की परीक्षा विद्यालय पर सम्पन्न होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह ने बताया है कि आने वाले इक्जामीनर महोदयों से बात हो गई है उनके द्वारा बताए गए तिथियों पर परीक्षा कराई जा रही है उन्होंने कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रों को अपने विषयानुसार विद्यालय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देश जारी कर दिया है । उन्होंने कहा कि सभी छात्र समय से विद्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
[yop_poll id="10"]