नदी में नहाते समय युवक का पैर फिसल जाने से हुई मौत
पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गांव का रहने वाला जगरूप कोरी पुत्र स्व.मोहन कोरी उम्र 32 वर्ष 3:30 बजे केन नदी अपने दोस्त छोटू चंदेल के साथ नहाने गया था तभी नहाते समय गहरे गड्ढे में चले जाने से वह डूब गया तुरंत ही छोटू चंदेल व नाव चालक चुनुबाद प्रजापति ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी लोगों ने डेढ़ घंटा ढूंढा नहीं मिला तब गांव के ही गोताखोर धर्मेंद्र ,अंगद ने 4 मीटर के गहरे गड्ढे से ढूंढ कर बाहर निकाला वहीं वही मृतक की पत्नी लक्ष्मी का 2 वर्ष पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी वही मृतक के एक लड़का एक लड़की है सुमन 7 वर्ष राजा 9 वर्ष मृतक के पिता 3 साल पहले खेत में बकरी चराने गए हुए थे गाज गिरने से मौत हो गई थी मृतक के तीन बीघा जमीन है गांव पर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था वही मां चुनिया का रो रो कर बुरा हाल है वही इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान सुमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी वही खपटिहा कला चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है