वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
झुंझुनूं. मालासर स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में बसंत पंचमी के अवसर पर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत उपनिदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील बलोदा द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने से हुई। इस काढ़े का उद्देश्य ग्रामवासियों की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना था। इसके बाद पुरुष योग शिक्षक मनोज सैनी और महिला योग शिक्षक मन्जू कुमारी ने ग्रामवासियों को दैनिक जीवन के अनुसार योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर औषधालय के कर्मचारियों, ग्रामवासियों और स्कूल के विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर सरस्वती पूजन किया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर ग्रामवासी, विद्यार्थी और योग साधक भी उपस्थित रहे।