दरभंगाबिहार

दरभंगा में कवीश्वर चंदा झा की जयंती पर माल्यार्पण समारोह! स्मारक देखरेख की जिम्मेदारी छात्रा मेघा को सौंपी गई!

दरभंगा के पिंडारूच गांव में कवीश्वर चंदा झा की जयंती पर माल्यार्पण समारोह, स्मारक देखरेख की जिम्मेदारी छात्रा को सौंपी गई, सरकार से भुगतान लंबित।

दरभंगा: कवीश्वर चंदा झा की जयंती पर भव्य समारोह, स्मारक देखरेख की जिम्मेदारी छात्रा को सौंपी गई

दरभंगा, बिहार – दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के पिंडारूच गांव में स्थित कवीश्वर चंदा झा स्मृति समारोह समिति द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी माघ शुक्ल सप्तमी के अवसर पर कवीश्वर की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक शिवकांत झा, सचिव नवीन चौधरी, अध्यक्ष ललित चौधरी, पंचायत मुखिया गोपाल झा, अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी, भाजपा पंचायत अध्यक्ष जनक दास और स्थानीय छात्रा मेघा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और कवीश्वर चंदा झा की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Kavishwar Chanda Jha Jayanti

स्मारक देखरेख की जिम्मेदारी छात्रा मेघा को सौंपने का निर्णय

समारोह में वयोवृद्ध शिवकांत झा ने स्मारक की नियमित देखरेख और सामग्री के रख-रखाव के लिए स्थानीय छात्रा मेघा को यह जिम्मेदारी सौंपने का आग्रह किया। समिति के सचिव नवीन चौधरी ने इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया।

स्मारक के सामने तालाब पर घाट निर्माण का प्रस्ताव

श्री झा ने स्मारक के आगे स्थित तालाब पर घाट निर्माण के लिए पंचायत के मुखिया गोपाल झा से अनुरोध किया। मुखिया जी ने कहा कि जमीन का NOC मिलते ही पंचायत पूरी तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है। इसके लिए अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी को NOC प्राप्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Kavishwar Chanda Jha Jayanti

स्मारक में सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा

समिति के अध्यक्ष ललित चौधरी ने प्रस्ताव रखा कि स्मारक में कवीश्वर द्वारा रचित मैथिली रामायण की प्रतियां, आलमारी, कुर्सियां, और विद्युतीकरण की व्यवस्था के लिए चंदा संग्रह किया जाए। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

बिहार सरकार से भुगतान न होने पर न्यायालय जाने की चेतावनी

समिति के सचिव नवीन चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि 2022-23 सत्र में आयोजित द्विदिवसीय कवीश्वर चंदा झा स्मृति समारोह का भुगतान बिहार सरकार द्वारा अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने इस संबंध में किए गए सभी प्रयासों के कागजात समिति के समक्ष प्रस्तुत किए।

Kavishwar Chanda Jha Jayanti

इसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही सरकार से भुगतान नहीं होता है, तो समारोह समिति न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कवीश्वर चंदा झा के साहित्यिक योगदान को याद किया और मैथिली भाषा एवं संस्कृति के संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया।

Kavishwar Chanda Jha Jayanti

इस आयोजन में स्मारक के विकास और सरकार से लंबित भुगतान को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!