एसपी अभिनंदन के निर्देश पर पुलिस को मिली सफलता।
पुलिस ने अधिवक्ता चंद्रशेखर हत्याकांड में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
अधिवक्ता की हत्या के बाद फरार चल रहे थे दोनों अभियुक्त।
हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त संदीप यादव उर्फ मोनू, अनुराग यादव उर्फ राघवेंद्र को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्तों को बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के एकडंगी मोड़ से किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और डंडे आदि किया बरामद।
अभियुक्तों के खिलाफ धारा 191(2)/ 191(3)/ 190/ 140(1)/ 103(1)/ 126(2 )/ 351(3) BNS के तहत दर्ज था मुकदमा।
सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, और सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस कर किया घटना का खुलासा।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत, SI रुदल बहादुर सिंह, कांस्टेबल योगेश यादव, पवन यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा रहे शामिल।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, पवन तिवारी, कांस्टेबल शुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल के सत्येंद्र, देवेश यादव, संतोष कुमार रहे शामिल।