उत्तर प्रदेशबस्ती

जिले में ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों हेतु उप चुनाव के लिए अभिसूचना जारी

जिले में ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों हेतु उप चुनाव के लिए अभिसूचना जारी 

बस्ती जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 04, ग्राम पंचायत सदस्य के 26 एवं ग्राम पंचायत प्रधान के 01 रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु मतदान 19 फरवरी 2025 को प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होंगा। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रवीश गुप्ता ने दी है। उन्होने बताया कि नामांकन 08 फरवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक तथा नामांकन पत्रों की जॉच 10 फरवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेंगा।

        उन्होने बताया कि 11 फरवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक उम्मीदवारी वापस तथा प्रतीक आवंटन अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेंगा। 21 फरवरी को प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतो की गणना किया जायेंगा। नामांकन पत्रों का विक्रय किया जा रहा है तथा समस्त कार्य संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर किया जायेंगा। उन्होने बताया कि इन तिथियों में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!