A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सेराज, मोनिका, सचिन, संध्या, अजय व ममता दौड़ में अव्वल

सिद्धार्थनगर। जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सिद्धार्थ महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को महोत्सव परिसर में एथलेटिक प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मो. सेराज, बालिका वर्ग में मोनिका विश्वकर्मा, 400 मीटर बालक वर्ग में सचिन शर्मा व बालिका में संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में अजय निषाद व ममता को प्रथम स्थान मिला।
100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में सतेंद्र यादव द्वितीय व मो. रफीक तीसरे स्थान पर और बालिका वर्ग में स्नेहा यादव द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ बालक में दिव्याशु गौड़ द्वितीय व रंजन यादव तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में ज्योति द्वितीय और पूनम को तृतीय स्थान मिला। 1500 मीटर बालक वर्ग में गौतम यादव द्वितीय व रणबीर सिंह को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में मोनी दूसरे तथा बंदना तीसरे स्थान पर रहीं। गोला क्षेपण के बालक वर्ग में अनुभव पांडेय प्रथम, अंश मिश्रा द्वितीय व कमाल अहमद तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंजलि प्रथम, मुस्कान द्वितीय व रोशनी यादव को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद में बालक वर्ग में आमा राव प्रथम, संदेश द्वितीय व आनंद जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में उजाला गोस्वामी प्रथम, नेहा यादव दूसरे स्थान पर बंदना यादव को तीसरा स्थान मिला। खो-खो प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। खो-खो का फाइनल मैच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ व उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया के बीच खेला गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया को 11-01 के भारी अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!