शेरशहबादी प्रमाण पत्र निर्गत हेतु एक शिष्टमंडल ने सीओ से की मुलाकात
पृथ्वीराज सरकार साहिबगंज/उधवा: शेरशहबादी प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीओ जयंत तिवारी से मुलाकात किया है. हालांकि सीओ ने शिष्टमंडल से आवेदन नहीं लिया.इस दौरान सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उधवा जयंत तिवारी ने बताया कि अभी तक प्रखंड मुख्यालय में एक भी शेरशाहबादी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नही किया गया है.बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अगर पर्चा में जाति के जगह पर शेख उल्लेखनीय है तो चाहे वह गंगा किनारे,शेरशाह वेशभूषा,बांग्ला भाषा क्यों ना हो उनको जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा.अगर पर्चा ,खतियान में जाति के स्थान में मुस्लिम उल्लेख है तो उस व्यक्ति को कंडिका 13 और 15 के अनुसार शेरशाहबादी प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकता है.इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.चाहे उनका टाइटल आलम,रहमान,हुसैन,अली,हक क्यों ना हो.अंचलाधिकारी ने बताया कि आवेदक फोटो सहित प्रमाण पत्र,एक शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकता है.उनके लिए अधिकृत टीम अनुशंसा करेंगे.मौके पर अंचल निरीक्षक दारा पासवान,राजस्व कर्मचारी,उपप्रमुख मामलोत शेख,ऐनुल हक अंसारी,मोहम्मद रफीकुल आलम उर्फ टिंकू,मैनुल हक के अलावा श्रीकुंड से शेरशाहबादी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
*पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर शंकर द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर ड्युटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है ।*
14/03/2025
लुटेरों के हौसले बुलंद एक युवक से मोबाइल में नगदी लूटी
14/03/2025
बिलासपुर में रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
14/03/2025
अंबिकापुर-शहडोल, दुर्ग- अंबिकापुर ट्रेन में एलएचबी कोच सुविधा
14/03/2025
रेल यात्रियों को किनले, शिवनाथ, अमरकंटक ब्रांड पेयजल मिलेगा
14/03/2025
*जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली* जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली* ठिठुरा में नालिय
14/03/2025
होलाष्टक समाप्त, शादी विवाह मुहूर्त अभी नहीं
14/03/2025
होली का पर्व पर जश्न मनाया जा रहा है
14/03/2025
गंगा मईया पर श्रद्धालुओं की लगी श्रद्धालुओं की भीड़
14/03/2025
होमगार्ड जवानों को कई महीनो से नहीं मिला वेतन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!