शेरशहबादी प्रमाण पत्र निर्गत हेतु एक शिष्टमंडल ने सीओ से की मुलाकात
पृथ्वीराज सरकार साहिबगंज/उधवा: शेरशहबादी प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीओ जयंत तिवारी से मुलाकात किया है. हालांकि सीओ ने शिष्टमंडल से आवेदन नहीं लिया.इस दौरान सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उधवा जयंत तिवारी ने बताया कि अभी तक प्रखंड मुख्यालय में एक भी शेरशाहबादी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नही किया गया है.बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अगर पर्चा में जाति के जगह पर शेख उल्लेखनीय है तो चाहे वह गंगा किनारे,शेरशाह वेशभूषा,बांग्ला भाषा क्यों ना हो उनको जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा.अगर पर्चा ,खतियान में जाति के स्थान में मुस्लिम उल्लेख है तो उस व्यक्ति को कंडिका 13 और 15 के अनुसार शेरशाहबादी प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकता है.इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.चाहे उनका टाइटल आलम,रहमान,हुसैन,अली,हक क्यों ना हो.अंचलाधिकारी ने बताया कि आवेदक फोटो सहित प्रमाण पत्र,एक शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकता है.उनके लिए अधिकृत टीम अनुशंसा करेंगे.मौके पर अंचल निरीक्षक दारा पासवान,राजस्व कर्मचारी,उपप्रमुख मामलोत शेख,ऐनुल हक अंसारी,मोहम्मद रफीकुल आलम उर्फ टिंकू,मैनुल हक के अलावा श्रीकुंड से शेरशाहबादी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.