
गाजनगढ़ में पटेल करड़ परिवार द्वारा बाबा रामदेव जी के रात्रि को विशाल भजन संध्या शुक्रवार को महा प्रसादी का आयोजन।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में पटेल करड़ परिवार द्वारा बाबा रामदेव जी के रात्रि को विशाल भजन संध्या व शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को महा प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन करता करड़ परिवार भीमाराम ,मूलाराम ,दुर्गाराम, नरसिंह राम ,सोनाराम ,जगदीश पटेल, देवेंद्र पटेल, जीवाराम,भगाराम, तेजाराम, कानाराम,ओमाराम, यह रहे मौजूद पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, कांग्रेस नेता महावीर सिंह राजपुरोहित, भाजपा रोहट मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल , भाजपा नेता हरि भाई रूपावास ,हेमावास सरपंच मोहन भाई, रूपावास जीएसएस अध्यक्ष अमराराम पटेल ,जी एस एस खारड़ा व्यवस्थापक ओम सिंह भाटी ,अध्यक्ष मंगल सिंह ,उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया,ढाबर अध्यक्ष खरताराम, मांगीलाल जी वकील सहित सैकड़ो ग्राम वासी समाज बंधु मौजूद रहे।










