
बस्ती मण्डल
डीएम साहब पंचायत भवन पर लोगों को कैसे मिलेंगी सुविधाएं जब पंचायत भवन पर लटकता रहता है ताला
इटवा(सिद्धार्थनगर)। इटवा विकास खंड में ग्रामीणों के लिए हर तरह की सुविधाओं के लिए लाखों खर्च कर बनाए गए कई पंचायत भवन महज सफेद हाथी बन कर रह गए हैं। आलम यह है कि कही पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटकता रहता है तो कहीं अधूरा है।
इटवा विकासखंड के पंचायत भवन मधुबेनिया में दोपहर 13:05 मिनट पर पड़ताल में लापरवाहियों का अंबार मिला। वहीं आसपास के ग्रामीणों से जब इसके खुलने के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि ग्रामीणों को पंचायत भवन से कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
इटवा विकासखंड के पंचायत भवन जमोहना की दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर पड़ताल की गई तो मुख्य गेट तो खुला मिला लेकिन पंचायत भवन अधूरा मिला अंदर के सभी कमरों पर दरवाजे/ फाटक नजर नहीं आया। कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों से जब पंचायत भवन संबंध में जानकारी ली गई तो बताया गया कि अभी पंचायत भवन अधूरा है। एक ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन से कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही हैं। कई बार पंचायत भवन का चक्कर लगा चुके हैं।
विकास खंड के पंचायत भवन मधुबेनिया में भारी अव्यवस्थाएं मिली। पंचायत भवन में संसाधनों का टोटा दिखा और आधे-अधूरे उपकरण मौजूद मिले। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन अक्सर बंद रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन खुलता ही नहीं है और पंचायत भवन के उपकरण जिम्मेदारों के घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं।
ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से पंचायत भवन को नियमित खुलवाने और हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का मांग किया है।
सचिव बिजय कुमार ने बताया कि लगभग 01 महीने पहले झट पट पोर्टल पर विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था वहाँ अवैध तरीके से केबल जोड़ कर टाईल्स का काम कराया गया था इसलिए पंचायत भवन में ताला लगा रहता है।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए डी पी आर ओ पवन कुमार को फोन करने पर उन का मोबाइल नाट रिचेबुल बताया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.