A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवांगन सामाजिक भवन मीनाक्षी नगर दुर्ग में परमेश्वरी महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न : मंच पर नौ देवियों के रूप में विराजमान रहीं विशिष्ट महिलाएं

समाज में आई विकृति एवं बुराइयों को दूर करने में देवांगन समाज अग्रणी भूमिका निभाए : विधायक गजेंद्र यादव

• देवांगन समाज के पुरोधाओं को हम कभी नहीं भूलेंगे और उनका सम्मान बनाए रखेंगे : घनश्याम देवांगन

Oplus_131072

भिलाई (दुर्ग)। आदर्श देवांगन समाज कल्याण एवं विकास समिति आदर्श नगर दुर्ग द्वारा रविवार को देवांगन सामाजिक भवन मीनाक्षी नगर दुर्ग में परमेश्वरी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में अनूठी पहल करते हुए देवांगन समाज की 9 विशिष्ट महिलाओं को नव दुर्गा के रूप में मंचासीन कर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।

Oplus_393216

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित दुर्ग ग्रामीण के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि देवांगन समाज हर क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के चलते समाज में जो विकृति एवं बुराइयां आ गई है, उन्हें दूर करने में भी देवांगन समाज अग्रणी भूमिका निभाए। देवांगन जन कल्याण समिति मिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने देवांगन समाज की ईष्ट देवी मां परमेश्वरी का धरती पर अवतरण एवं समाज के आदि पुरुष दीपचंद व आदि माता हरणि की उत्पत्ति एवं वंश वृद्धि संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने एवं विकासशील बनाने में योगदान देने वाले देवांगन समाज के पुरोधाओं को हम कभी नहीं भूलेंगे और उनका सम्मान बनाए रखेंगे। आरंभ में आदर्श नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष सीएल देवांगन ने स्वागत भाषण दिया और उपलब्धियों की जानकारी दी। समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सभी दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

महोत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना तथा आरती के साथ की गई। समाज की महिला सदस्यों ने जसगीत व भजन प्रस्तुत किया। मंच पर नवदुर्गा के रूप में विराजमान महिलाओं रेखा देवांगन, मीरा देवांगन, वंदना देवांगन, कमला, सरिता, बिंदा, रुखमणी, कीर्ति एवं पुष्पा का विशेष सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया।

Oplus_131072

इस अवसर पर उपस्थित देवांगन समाज के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों एवं आदर्श नगर देवांगन समाज के 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकार भी सम्मानित किए गए। समारोह को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा देवांगन सहितमहिला पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन संगीता देवांगन व नमिता देवांगन एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र देवांगन ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!