A2Z सभी खबर सभी जिले की

अंत्योदय के उपासकभारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के पुण्य तिथि पर समर्पण दिवस का आयोजन जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश

बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

महाराजगंज 11फरवरी। अंत्योदय के उपासकभारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के पुण्य तिथि पर समर्पण दिवस का आयोजन जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समर्पण दिवस के संयोजक जिला महामंत्री बबलू यादव ने संचालन किया। इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने इस अवसर पर कहा कि अंत्योदय के उपासक भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पूरा जीवन राष्ट्रीय एकात्मता और समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए समर्पित रहा।

उनका एकात्म मानव दर्शन सांस्कृतिक विकास और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों, वंचितों व शोषितों की सेवा के लिए हम सभी को अथाह प्रेरणा देता है।जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने शिक्षा पूरी करने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में कार्य किया आजीवन संघ के प्रचारक रहे। 21 अक्टूबर 1951 को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई। 1952 में इसका प्रथम अधिवेशन कानपुर में हुआ और दीनदयाल उपाध्याय जी इस दल के महामंत्री बने तथा 1967 तक वे भारतीय जनसंघ के महामंत्री रहे।उन्होंने कहा

 अंत्योदय का नारा देने वाले दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि अगर हम एकता चाहते हैं, तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा । जो हिंदू राष्ट्रवाद है और भारतीय संस्कृति हिन्दू संस्कृति है। उनका कहना था कि भारत की जड़ों से जुड़ी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति ही देश के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखती है। कोई भी देश अपनी जड़ों से कटकर विकास नहीं कर सका है।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला मंत्री गौतम तिवारी,जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल,नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौहान, हेमंत गुप्ता, आकाश गुप्ता, निहाल सिंह, राधेश्याम गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस पर समर्पण निधि समर्पित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!