A2Z सभी खबर सभी जिले की

*5 दिवसीय पंचकोशी पदयात्रा का हुआ समापन, हजारो श्रृध्दालु हुए शामिल* *पदयात्रियो ने लगाई आस्था की डुबकी, महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की*

सरदारपुर 28वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा का बुधवार को 100 ग्रामो एवं 130 किलोमीटर का भ्रमण कर माही तट सरदारपुर पर महाआरती के साथ समापन हुआ। बुधवार को पदयात्रा चतुर्थ विश्राम स्थल गौशाला लाबरिया से सुबह प्रारंभ हुई जो बोडिया, बोरखली, जौलाना, बोदली फाटा होते हुए माही नदी बोला स्थित मंदिर पर पहुची। पदयात्रा मे शिवांग ग्रेवाल धर्म ध्वजा एवं कैलाश अमलियार अखण्ड ज्यौत उठाकर चल रहे थे। बोला मे सर्व समाज बोला द्वारा पदयात्रियो को भोजन करवाया गया एवं 07 दिवसीय भागवत कथा का समापन भी हुआ। इसके पश्चात यात्रा पसावदा, बदनावर चैपाटी, सरदारपुरा होते हुए माही तट सरदारपुर पहुची जहा अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी अखाडा के श्रीश्री 108 महंत मंगलदास महाराज विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, ध्वज के लाभार्थी शिवांग ग्रेवाल, अखण्ड ज्यौत के लाभार्थी कैलाश अमलियार, समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलोई ने माही माता का अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया जिसके पश्चात महाआरती कर नुकती की महाप्रसादी वितरित की गई। इस वर्ष पदयात्रा मे हजारो की संख्या माता भक्त शामिल हुए, पदयात्रा के अंतिम दिन लाबरिया से लेकर सरदारपुर तक समापन मे यात्रा का विभीन्न ग्रामो एवं सरदारपुर मे भव्य स्वागत हुआ एवं पदयात्रियो को स्वल्पाहार भी करवाया गया। क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा द्वारा भी धर्म ध्वजा एवं अखण्ड ज्यौत उठाकर धर्म लाभ प्राप्त किया। यात्रा के समापन पर भक्तो ने माही नदी मे आस्था की डुबकी लगाई एवं माही माता का पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी देवा सिंगार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी सुनील गामड, न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकारलाल जाट, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, कनकमल जैन, मधुसुदन गर्ग, सत्यनारायण वैष्णव, विष्णु चोधरी, अंतरसिंह पुजारी, रामेश्वर मारू, चैतन्य वैष्णव, प्रिंस यादव, कृष्णा बारोड, प्रभुलाल जाट, राजेन्द्र लोहार, शैलेन्द्र चोहान, जीवन धाकड, तुषार गौराना, बगदीराम सिंगार, भादरसिंह सिसौदिया, आत्माराम सिंगार आदि उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलोई द्वारा राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, समस्त ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित यात्रा मे सहयोग करने वाले सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, ग्रामीणो एवं व्यक्तियो का आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!