![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। सांसद लता वानखेड़े ने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मंसुखभाई मांडविया से भेंट कर खेल प्रतिभाओं को निखारने और सागर को खेलों का नया हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुये केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से सागर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्व-सुविधायुक्त एथलेटिक्स स्टेडियम के निर्माण की मांग की है। इस मांग को सरकार की प्रमुख योजनाओं ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘टॉप्स (Target Olympic Podium Scheme)’ से जोड़ते हुए कहा कि यह स्टेडियम इन योजनाओं को सफल बनाने में मदद करेगा। इससे न केवल सागर बल्कि पूरे प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को भी मिलेगा फायदा मिलेगा ।