भिंड सूत्रों के मुताबिक मगरोल गाँव से ट्रैक्टर पर सवार हो कर कुछ लोग एक शादी समारोह में लहार जा रहे थे. ट्रैक्टर ड्राइवर रात के अँधेरे मे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था. तभी बरहा गाँव के पास बीहड़ मे एक पुलिया के पास मोड़ आ गया जिस पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसमे कई लोग घायल हो गए. घायलों को सेवड़ा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में एम्बुलेंस की सहायता से भेजा गया. लहार तहसील दार के अनुसार 5-6लोग घायल हुए है. जिनमे तीन लोगों ki मौत हो गयी है.