A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन= जिला जालौन के उरई में भव्य कलश यात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

राठ रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में कलश यात्रा संग विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने किया जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत।

oplus_131074
oplus_131074
oplus_131074
oplus_131074

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=

राठ रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में कलश यात्रा संग विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है तथा महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर 2100 कलश लिए चल रही थी श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का जगह स्वागत किया। बच्चों की मनमोहक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। कलश यात्रा गल्ला मंडी से राठ रोड, मौनी बाबा मंदिर ,घंटाघर ,शहीद चौराह चौराहा स्टेशन रोड होते हुए वापस गल्ला मंडी परिसर  पहुंची। शोभा यात्रा में दर्जन भर से अधिक बैंड बाजा, कई  स्कूलों की झांकियां तथा तीन बहरूपिया पार्टी करीब 5000 महिलाएं और आधा सैकड़ा से अधिक संस्कृत महाविद्यालय के छात्र भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा मे जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक विनोद चतुर्वेदी, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी, जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता चल रहे थे। भारी पुलिस बल भी रहा मौजूद। गल्ला व्यापार संघ के प्रदीप माहेश्वरी, केदार भारद्वाज, अरविंद पटेरिया, रामप्रकाश गुप्ता आदि व्यवस्था में लगे रहे। गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष देवीदीन राजपूत ने बताया की दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक देवकीनंदन ठाकुर  भक्तों को कथा श्रवण कराएंगे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

रिपोर्ट = हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन

 

HIMANSHU SONI JALAUN UP

I am District Head vande Bharat live tv news jalaun up
Back to top button
error: Content is protected !!