![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000423156-2.jpg)
➡गोरखपुर-गोऱखपुर के दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ,आज दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना-गौसेवा,गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम,2 बजे के बाद CM योगी आदित्यनाथ जाएंगे खोराबार,गोरखपुर नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में कार्यक्रम,₹470 लाख की लागत से कल्याण मंडपम् का लोकार्पण करेंगे,11,500 वर्ग फीट में विस्तृत है कल्याण मंडपम् ,103 करोड़ की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे,दोपहर 3 बजे कार्यक्रम का खोराबार में होगा आयोजन.
➡लखनऊ-प्रदेश में 22 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,राम भरत तिवारी को लखनऊ अपर आयुक्त बनाया गया, नीलम अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाई गई,दुर्गेश मिश्रा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद बने,अनिल कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बलिया बने,दुष्यंत कुमार मौर्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात,संतोष कुमार राय अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर,
अरविंद कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर बने,कमलेश कुमार गोयल अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति लखनऊ बने,नवीन कुमार श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ की जिम्मेदारी,प्रखर उत्तम अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गए,संगम लाल को अपर नगर आयुक्त वाराणसी की जिम्मेदारी,नवदीप शुक्ला प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर,पंकज कुमार सक्सेना उप जिलाधिकारी सीतापुर से हुआ तबादला,
उप सचिव यूपी विकास संपदा विनियामक प्राधिकरण गौतम बुद्धनगर बने,दीपक कुमार को संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी,
सुरेंद्र बहादुर सिंह संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण बनाए गए,अनिल कुमार सिंह उप आवास आयुक्त मेरठ की जिम्मेदारी मिली,मांगे राम चौहान उप आवास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ बने,प्रभाकर सिंह को नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी,विपिन कुमार शिवहरे विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण बने,अनुज नेहरा सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए,प्रवीण यादव को उप जिलाधिकारी श्रावस्ती की जिम्मेदारी मिली,ऋषभ वर्मा उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर.
➡लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, पोस्ट कर भाजपा सरकार पर कसा तंज, लिखा- और कुछ लोगों ने चोरी से सरकार बना ली.
➡लखनऊ-शब-ए-बारात को लेकर लखनऊ पुलिस की कड़ी सुरक्षा, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की,शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खाका तैयार किया,शहर में पांचों जोन में विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है,संवेदनशील 52 स्थानों पर बैरिकेडिंग व अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू,यातायात पुलिस को सुचारू डायवर्जन व भीड़ नियंत्रण के निर्देश,नगर निगम को कब्रिस्तानों और धार्मिक स्थलों की सफाई के आदेश.
➡लखनऊ-शादी समारोह में तेंदुआ घुसा, अफरा तफरी का माहौल बना,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम,टेंट के पीछे से घुसे तेंदुए को देखकर मची अफरा तफरी,पुलिस ने मौके से मैरिज हॉल को खाली कराया,तेंदुए के हमले से वन दरोगा व दो कैमरामैन हुए घायल,वन विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया,बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थिति एम एम लॉन की है पूरी घटना.
➡अयोध्या-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज अयोध्या दौरा,कुमारगंज के नरेंद्र देव कृषि विवि में करेंगी शिरकत,राज्यपाल 11 बजे पहुंचेगी नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय,अवध विश्वविद्यालय भी पहुंच सकती हैं राज्यपाल.
➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज शाहजहांपुर दौरा, सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत ,
निरीक्षण भवन सिंचाई विभाग में होगा कार्यक्रम,विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष श्यामलाल पाल का मैनपुरी दौरा आज ,भेड़ों की निर्मम हत्या पर परिवार को आर्थिक मदद देंगे,
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेपुर कुर्रा का मामला.
➡बलिया- रविदास जयंती जुलुस में अराजकता फैलाने की कोशिश,मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जुलूस के दौरान अराजकतत्वों द्वारा बवाल की कोशिश, SHO योगेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ उपद्रवियों को खदेड़ा,पुलिस को देखकर उपद्रवी मौके से हुए फरार, कोतवाली अंतर्गत भृगु आश्रम मंदिर के पास की घटना.
➡मेरठ-CGST के कार्यालय पर CBI की टीम की छापेमारी, अधीक्षक व निरीक्षक पर रिश्वत लेने के आरोप पर छापा, एक व्यक्ति की शिकायत पर CBI ने की है कार्रवाई, CBI के पहुंचते ही अधीक्षक और निरीक्षक हुए फरार, दोनों अधिकारी ड्राईवर को पैसे सौंपकर हुए हैं फरार,
CBI की टीम ने ड्राईवर को हिरासत में लिया, असिस्टेंट कमिश्नर और ड्राइवर से CBI ने की पूछताछ, मेरठ के मंगल पांडेय नगर स्थित CGST कार्यालय पर छापेमारी.
➡एटा- तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को रौंदा,45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,कस्बा पिलुआ निवासी 45 वर्षीय मोहन की हुई है मौत,पिलुआ थाना क्षेत्र के बड़ा गांव अंडर पास की घटना.
➡लखीमपुर-हजरा फार्म के पास हुआ भीषण सड़क हादसा,गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार,कार सवार 6 लोगों में तीन की दर्दनाक मौत,
सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया,
शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू की,निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म का मामला.
➡अमेठी -प्रशासन ने थौरी बार्डर पर की खाने और पीने की व्यवस्था,अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए की है व्यवस्था,श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सर्वेशरी आश्रम में व्यवस्था, देश के कोने कोने से अयोध्या पहुंच रहे है श्रद्धालु,तहसीलदार व नायब तहसीलदार मुसाफिरखाना ने वितरित किया भोजन.
➡नोएडा- पुलिस और वाहन चोरों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, एक अरेस्ट घायल बदमाश अमन पाल को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,मौके से चोरी की बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद, नोएडा NCR में सैकड़ों वाहन चुरा चुके हैं आरोपी बदमाश, दोनों आरोपियों पर दर्जन भर केस नोएडा NCR में है दर्ज, सेक्टर 24 पुलिस की सेक्टर 54 चौराहे पर हुई मुठभेड़.
➡नोएडा-1 करोड़ 25 लाख का गांजा किया गया नष्ट, CP लक्ष्मी सिंह के आदेशों पर हुई है कार्रवाई,ज़िले के 7 थानों में दर्ज 134 मामलो में हुई बरामदगी,कुल 646 किलो गांजा किया गया था बरामद, DG मुख्यालय नार्कोटिक्स के निदेशों पर CP की कार्रवाई , DCP क्राइम, DCP नार्कोटिक्स 2 अन्य अफसरों की मौजूदगी में एक्शन.
➡बरेली -तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, सड़क हादसे में गाड़ी में बैठे दो लोग हुए घायल, अयोध्या से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे गाड़ी सवार 7 लोग, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी अड्डे के पास की घटना.
➡रामपुर- हत्त्या के आरोप में चाचा भतीजे हुए हैं गिरफ्तार,आरोपियों ने 4 लोगों पर किया था चाकू से हमला,नाबालिका के पिता की हत्या, चाचा और भाई हुए थे घायल,एसपी ने दी है घटना की पूरी जानकारी,थाना अजीमनगर के खिमौतिया बख्ति की घटना.
➡कानपुर – थाना गुजैनी पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़,पुलिस को देखते ही आरोपित ने किया पुलिस पर फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी है गोली,कार चोरी की घटना को आरोपी ने दिया था अंजाम,शातिर पर पूर्व में भी दर्ज हैं लगभग एक दर्जन मुक़दमे,25 हज़ार का इनामिया आरोपी सौरभ सिंह गिरफ्तार.
➡बहराइच-भारत नेपाल मैत्री बस में मिला नेपाली यात्री का शव,दिल्ली से इलाज कराकर लौटते वक्त हुई है मौत,भारत नेपाल सीमा स्थित चेक पोस्ट पर मृत पाया गया युवक,नेपाल राष्ट्र के डांग जिले का निवासी था 48 वर्षीय मृतक मंगल,दिल्ली से नेपाल राष्ट्र के डांग जिले तक जा रही है मैत्री बस,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,बहराइच के थाना रूपईडीहा इलाके के चेक पोस्ट का मामला.
➡बहराइच-दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत,दवा लेकर लौट रहे बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत,हुजूरपुर थाना क्षेत्र स्थित चिरैयाताड़ अस्पताल की घटना,हुजूरपुर के खरगापुर का निवासी था 70 वर्षीय रघु प्रसाद, सड़क पार कर रहे अधेड़ को तेज रफ्तार टेंपो ने रौंदा,बौंडी के बेहड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय जगदीश की मौत,बहराइच के थाना बौंडी इलाके के बेहड़ा गांव का मामला.
➡देवरिया- डबल मर्डर के आरोपी के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,गांव में तेज गति से बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद ,मामले में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हुई थी निर्मम हत्या,जबकि दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा था दम,मुख्य अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली,
मेडिकल के लिये अस्पताल ले जाते समय दरोगा का पिस्टल छीना,पिस्टल छींनकर भागने का प्रयास कर रहा था आरोपी मुकेश यादव, SP विक्रांत वीर भी घटना स्थल पर पहुंचे, मौके का लिया जायजा , जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय का मामला.
➡जालौन-देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी के काटकर की हत्या, खेत से लौट रही भाभी पर किए ताबड़तोड़ हमले, परिवारिक कलह व बंटवारे को लेकर देवर से था विवाद, निर्मम हत्या कर आरोपी देवर मौके से हुआ फरार , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को भेजा, एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई, रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा टीहर का मामला.
➡हरदोई-संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने पकड़ा लकड़ी कटान,चौरासी कोसी परिक्रमा के निरीक्षण के दौरान पकड़ा कटान,SDM को देख भागे ठेकेदार व लकड़ी काटने वाले लोग,मौके से लकड़ी लदे 2 ट्रैक्टर ट्राली, पेड़ छिलने वाली मशीन बरामद,ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य समान को तहसील परिसर में खड़ा कराया, बेनीगंज कोतवाली के उमरारी गांव का है पूरा मामला.
➡बहराइच-जनपद में 7 साल की मासूम पर कुत्ते का हमला,बुरी तरह से जख्मी मासूम की हुई है दर्दनाक मौत,बच्ची की चीख सुनकर पहुंचे नाना ने कुत्ते को खदेड़ा,ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,रूपईडीहा के लक्ष्मणपुर गांव नाना के घर आई थी बच्ची,रूपईडीहा के तिगड़ा गांव निवासी थी 7 वर्षीय राधिका,बच्ची का बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज,थाना रूपईडीहा इलाके के लक्ष्मणपुर गांव का मामला.
➡फ्रांस-विदेशी दौरे पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे PM मोदी,व्हाइट हाउस में आज मोदी-ट्रंप की मुलाकात होगी,
पीएम मोदी-ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर होगी बात.
➡दिल्ली-आज लोकसभा में पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल,”Tax Year” को नए तरीके से परिभाषित किया गया है,इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया,व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए कर स्लैब संशोधित हैं,स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, गृह ऋण पर नई कटौती,स्टार्टअप्स, SEZs में निवेश वाली कंपनियों को मिलेगा लाभ,पेशेवरों, फ्रीलांसर्स के लिए नई पूर्वानुमानित कर योजना,दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर इंडेक्सेशन लाभ में संशोधन,
डिजिटल और क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन पर नए नियम, राजनीतिक दलों, चुनावी ट्रस्टों को कर छूट के प्रावधान.