![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG20250212125319-scaled.jpg)
रायबरेली – रायबरेली जिले में माघी पूर्णिमा पर विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का माघी स्नान हेतु दिनभर चलता रहा जमावड़ा। विदित हो कि डलमऊ गंगा घाट, गेगासो गंगा घाट, तथा ग्रामीण इलाकों के गंगा घाटों पर स्नानार्थियों ने प्रातः कालीन बेला से ही माघी स्नान की डुबकी लगा कर दान पुण्य कर्म करते हुए अपने इष्ट देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चन किया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविदास जयंती की सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर श्रद्धालुओं का और अधिक दवाब गंगा घाटों पर बना रहा। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार