![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/santngar-8-1024x714-1.webp)
संत कबीर नगर: हेलमेट की जगह पगड़ी बांधने पर ही मिल जाता है महुली में पेट्रोल
संत कबीर नगर। सूत्र की जानकारी के आधार पर महुली संत कबीर नगर, महुली थाना के स्थानिय कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप एसा है जहां हेलमेट की जगह पगड़ी बांधने पर कर्मचारी पेट्रोल उपलब्ध करा दे रहे हैं यहां जिला अधिकारी के आदेश का कोई मायने नहीं रख्खाजाता शायद इसीलिए बेरोक टोक बिना हेलमेट वालों को खुलेआम पेट्रोल का वितरण किया जा रहा है, मालूम हो कि जिला अधिकारी संत कबीर नगर में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया है जिसकी स्लिप भी सभी पेट्रोल पर चश्पा कर दी गई है लेकिन इसका असर महोली स्थित पेट्रोल पंप पर नहीं पड़ रहा है यहां पर तैनात कर्मचारी बिना हेलमेट वालों को पहले पेट्रोल देते हैं हेलमेट वाले पीछे लाइन में खड़े रहते हैं मावली पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने हेलमेट लगाकर गए मढ़ा निवासी अरशद अली परसोना निवासी शेषनाथ मानपुर निवासी मुख्तार इंद्रजीत यादव आदि ने बताया कि जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय कर्मचारियों को जिला अधिकारी के आदेश के बारे में चश्पा सूची से अवगत कराया गया तो कर्मचारियों ने बताया कि ऐसा कई बार हो चुका है इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है इस तरह कर्मचारियों के मनमाने से हेलमेट पहनकर पेट्रोल भराने गए लोगों में आक्रोश व्याप्त है उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग किया है।