![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-12-20-06-22-79_5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217.jpg)
अधिवक्ता के साथ मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बिल्सी, बदायूं। बिल्सी तहसील के अधिवक्ता बृजेश कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि जब उनके साथ मारपीट हुई, उस समय वे बिल्सी तहसील में मौजूद थे। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बिल्सी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है।
इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है, और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(संवाददाता – भूदेव प्रसाद
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250212_200719.jpg)