उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम पंचायत मझौवा दूधनाथ मे मनरेगा के नाम पर मचा है खुलेआम लूट

ग्राम पंचायत मझौवा दूधनाथ मे मनरेगा के नाम पर मचा है खुलेआम लूट , लूट सको तो लूट लो

गौर-बस्ती। जनपद मे चल रहे मनरेगा वित्तीय कार्य योजनओं मे जमकर लुट कि छुट मे -भ्रष्टाचार अपने हदे पार कर चुका है और विकास खण्ड अधिकारी गौर जिम्मेदार बी.डी.ओ के.के सिंह हाथ पर हाथ रखे हुये भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने मे असफल दिख रहे है जहा तक महोदय से होता हैं, वहा तक भ्रष्टाचार के साथ सहयोगी बन सहयोग करते रहते है,और शब्दो के मिठास से मीठे बोल बोलकर जाँच करने का अश्वासन देते रहते , क्या सरकार के मानक अधिनियम के तहत अपने दायित्वो का निर्वहन कर रहे है। लेकिन विकास खण्ड गौर के अधिकारी मजदूरों की हाजिरी सरकारी धन का बंदर बांट करने में लगे। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान, सचिव, टीए व रोजगार सेवक पर हो पायेगी कार्यवाही।

जनपद बस्ती के अन्तर्गत विकास खण्ड गौर मे सरकार की मुहिम पर चलाये जा रहे महात्मा गाँधी मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत के कामों को लेकर सरकार का प्रावधान है कि विकास कार्यों मे तेजी लायी जाये,और गांव के मजदूरो को गांव मे रोजगार दिलायी जाये-लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों के संरक्षण मे जनपद के कुछ गांवों में -मनरेगा कामो को लेकर सिर्फ कागजों मे काम कराया जा रहा हैं, और बडी़ जिम्मेदारी से जिम्मेदारो के संरक्षण मे ही जमकर -भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है,

जनपद बस्ती के विकास खण्ड गौर मे मझौवा दूधनाथ के गांव को लेकर मनरेगा वित्तीय कार्य योजना को लेकरके चर्चाए बनी हुयी है, और-अनियमितता गमन और भ्रष्टाचारो कि मुहिम भी उजागर हो गयी है,लेकिन गौर विकास खण्ड के अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही नही किया जा रहा है और सहयोगी बनकर गमन कराने के लिए, प्रधान से कंधे से कंधा मिलाने काम भी विकास खण्ड गौर के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है विकास खण्ड गौर के ग्राम पंचायत मझौवा दूधनाथ मे नाला खुदाई का कार्य चलाया जा रहा है जिसको लेकर रोजगार सेवक द्वारा एक साथ दो मास्टरोल जारी किया जा रहा है , और 117-मजदूरो को काम करते हुये दर्शाया जा रहा है और प्रतिदिन फर्जी हाजिरी भी लगाया जारहा है,जहा पहले साइड कि “प्राथमिकता यह है कि पुलिया से लेकर ताल तक नाला खुदाई कार्य और दूसरा साइड ताल से लेकर शिवपुजन के चक नाला खुदाई कार्य तक दिखाया जा रहा है और 117-मनरेगा मजदूरो की हाजिरी का फर्जी मास्टरोल जारी किया जा रहा है ,बेखौफ होकर”सरकार के सरकारी धन लुटने का काम बड़ी आसानी से जिम्मेदारो द्वारा किया जा रहा है

मझौवा दूधनाथ मे जमीनी स्तर पर 117-मनरेगा मजदूरो का फर्जी हाजिरी लगाया जा रहा है और सगे संबंधियों एंव जन-प्रतिनिधियों को लाभ पहुचाया जा रहा है, ग्रामीणों द्वारा बार बार आरोप लगाया जा रहा है और भ्रष्ट एंव भ्रष्टाचारियो द्वारा दम खम के बल लुट खसोट किया जा रहा है ।

जब इसकी सच्चाई जानने के लिये मीडिया कर्मीयों द्वारा मौके की परिस्थितियों का जायजा लिया गया तो मात्र एक साइड पर लगभग 12से 14 मजदूर पाये गये दूसरी साइड पर एक भी मजदूर मौके पर काम करते हुये पाया गया और न ही कोई काम भी कराया जा रहा है

साइड के आस पास के खेत मे टहल रहे ग्रामीणो से हाल जाना गया तो ग्रामीणों ने भडकते अन्दाज मे बताया कि सिर्फ यहा तो दुकानदारो एंव घर बैठी औरतो का नाम डालकर फर्जी हाजिरी लगाया जा रहा है और -मनरेगा मे फर्जी मास्टरोल जारी किया जा रहा हैं एंव भ्रष्टचार कि मुहिम पर मनरेगा वित्तीय कार्य योजनओं से लाखो करोड़ो का घोटाला जिम्मेदारो किया जा रहा है । क्या सरकार द्वारा आला आधिकारियों को इसलिए भारी भरकम वेतनमान संयोजित करती है कि भ्रष्टाचार को बढावा दो, और लुट खसोट मे अपना हिस्सा लेकर प्रकाशित खबरो को नजर अन्दाज करो,क्या ऐसे ही दायित्वो का निर्वहन करना ही उचित एंव सम्वैधानिक है एंव सम्वैधानिक नितियों के अनुरूप हैं। रोजगार सेवक ने त्रिलोकी पांडे बताया कि मौके पर मजदूर काम कर रहे हैं। सचिव – बृजेश यादव ने बताया कि अभी जाकर साइड चेक कर के बताते हैं।

टीए – सुरेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि की मैनेज करके चलाओ कल आप जहां कहेंगे वहां आकर मिलेंगे। इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी के० के० सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!