उत्तर प्रदेशबस्ती

धोखे से अवैध दवा विदेश भेजने वाला गिरफ्तार

धोखे से अवैध दवा विदेश भेजने वाला गिरफ्तार

बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा फ्राड कर अवैध दवाए रखकर विदेश भेजवाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा फ्राड कर विदेश भेजवाने वाले 01 अभियुक्त विकास जयसवाल पुत्र राम तेज निवासी मजगवां माफी थाना परसरामपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्त विकास जयसवाल के द्वारा ओमान जाने के लिए लेबर वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा बनवाने का फ्रॉड व साजिंशन वादी के लड़के के बैग में अवैध दवाए रख दिया गया। जिसके कारण आवेदक का लड़का मस्कट हवाई अड्डे पर पकड़ा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!