उत्तर प्रदेशबस्ती

अवैध आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन दरोगा ने नगर थाने में दी थी तहरीर

अवैध आरा मशीन सीज , संचालक के खिलाफ वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

अवैध आरा मशीन संचालक ने वन दरोगा के साथ की थी अभद्रता

अवैध आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन दरोगा ने नगर थाने में दी थी तहरीर

वन दरोगा के तहरीर पर नगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अवैध आरा मशीन संचालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

नगर, बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओठघनपुर , पोस्ट देवापार निकट खंता चौराहा पर अवैध आरा मशीन का संचालन हो रहा था । वन विभाग की टीम के द्वारा दिनांक 11-2-2025 को गश्त करते समय अवैध आरा मशीन पर वन विभाग की टीम पहुंच गई थी । वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन संचालक प्रेम नारायण यादव पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद यादव व साहिल यादव पुत्र प्रेम नारायण यादव को चेतावनी दिया कि अवैध आरा मशीन का संचालन तत्काल बंद करें अन्यथा वन विभाग के द्वारा मशीन संचालक के संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इतना सुनते ही अवैध आरा मशीन संचालक आग बबूला हो गया और वन विभाग के टीम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे दिया और कहा कि आज यदि हमारी अवैध आरा मशीन उखड़ी जाती है और अवैध आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो हम क्षेत्रीय वन दरोगा अभिलाष को जान से मार देंगे या आपको नौकरी करना सिखा देंगे । अवैध मशीन संचालक की बात सुनकर वन विभाग की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन को तत्काल उखाड़ दिया और नगर थाने में अवैध आरा मशीन संचालक के खिलाफ तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया ।

क्षेत्रीय वन दरोगा अभिलाष की तहरीर पर नगर थाने की पुलिस ने प्रेम नारायण यादव व साहिल यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस सम्बंध में थाना प्रभारी नगर से इस पूरे प्रकरण पर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा अवैध आरक्षण संचालक के खिलाफ अभद्रता और अवैध आरा मशीन संचालन को लेकर मामले में तहरीर मिली है जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

Back to top button
error: Content is protected !!