![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0162-1021x580-1.jpg)
मुड़सरा में मनरेगा भ्रष्टाचार होगी जांच – प्रशान्त खरे एडीओ समाज कल्याण
मुड़सरा में मनरेगा फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर किया था शिकायत
रोजगार सेवक कुसुम यादव ने प्रधान , सचिव व टी ए के सहयोग से फर्जी हाजिरी लगाकर मस्टर रोल किया था पूर्ण
बीडीओं के के सिंह के निर्देश पर ग्राम पंचायत मुड़सरा में मनरेगा फर्जीवाड़ा की हो रही जांच – ग्रामीण
गौर, बस्ती। खंड विकास अधिकारी गौर के० के० सिंह के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण गौर अनूप खरे द्वारा ग्राम पंचायत मुड़सरा में मनरेगा फर्जीवाड़ा की जांच की जायेगी और जांच रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को प्रेषित की जाएगी ।
विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़सरा में मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत हुई थी और जांच कर फर्जी मस्टर रोल को जीरो करने की मांग किया था तथा भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग किया था। रोजगार सेवक कुसुम यादव फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाकर भ्रष्टाचार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रही थी और बेधड़क बहुचर्चित सचिव संजीव कुमार एवं तकनीकी सहायक के सह पर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही थी । सूत्रों से पता चला था कि बहुचर्चित सचिव संजीव कुमार एवं तकनीकी सहायक कह रहे हैं कि पत्रकार के खबर चलाने से फर्जी भुगतान नहीं रुकेगा पत्रकार चाहे जितना खबर प्रकाशित करे । भुगतान हम सब बीडीओ साहब से मिलकर कर देंगे । ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य कैसे होता है ?और कितना होता है ?
आप को बता दे कि ग्राम पंचायत मुड़सरा में रोजगार सेवक कुसुम देवी द्वारा पटरी सफाई कार्य के लिए 57 मनरेगा मजदूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी किया गया था। आनलाइन मस्टर रोल पर प्रतिदिन 53 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी रोजगार सेवक कुसुम यादव द्वारा लगाई जा रही थी। ग्रामीणों ने मीडिया के धरातलीय पड़ताल में बताया कि ग्राम प्रधान सावित्री देवी सचिव संजीव कुमार एवं तकनीकी सहायक (जे ई ) विनोद यादव के मिलीभगत से सरकारी धन पर डाका डाल रही थी । पटरी सफाई में दो – तीन दिन तक तीन – चार मनरेगा मजदूर साइट पर कार्य किये थे लेकिन पटरी सफाई में ऐसा फावड़ा मनरेगा मजदूरों ने चलाया था कि घास तक नही कटी थी और न ही गड्डे में एक फावड़ा मिट्टी डाला गया था । रोजगार सेवक कुसुम यादव के द्वारा प्रतिदिन बिना मनरेगा कार्य कराये फर्जी हाजिरी लगाने को लेकर विकासखण्ड गौर में चर्चा चल रही थी। वर्तमान समय में सड़क के दोनों तरफ घास एवं झाड़ियां लगी हुई है । सचिव संजीव कुमार एवं तकनीकी सहायक विनोद यादव अपना हिस्सा लेकर ब्लाक मुख्यालय पर बैठे रहते हैं चाहे ग्राम पंचायत में साइड पर कार्य हो या न हो । यदि ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपना कार्य जिम्मेदारी से करे तो ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार कम होगा और ग्राम पंचायत का विकास होगा । इस सम्बंध में रोजगार सेवक कुसुम यादव ने बताया था कि पटरी सफाई कार्य का आनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें 53 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जाती है । वर्तमान समय पर साइड कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं । इस संबंध सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अनूप खरे ने बताया कि बीडीओं के निर्देश पर ग्राम पंचायत मुड़सरा में पटरी सफाई कार्य की जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी गौर को प्रेषित की जाएगी । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी के ० के० सिंह ने कहा कि जांच के सहायक विकासअधिकारी समाज कल्याण को जांच के लिए नियुक्त किया गया है और जांच आख्या मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।