A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

हाईवे पर घूम रहे बेसहारा गौवंशो को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत सरंक्षण हेतु गौशाला भेजा गया .

हाईवे पर घूम रहे बेसहारा गौवंशो को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत सरंक्षण हेतु गौशाला भेजा गया

.
पाली : शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत् जिला कलेक्टर पाली श्री एल एम मंत्री के निर्देशानुसार पीडब्लूडी पाली के अधिशाषी अभियन्ता राहुल पवार, प्रोजेक्ट मैनेजर मुथू कुमार, के श्रीकांत के मार्गदर्शन जोधपुर पाली हाईवे प्रबंधन की टीम के द्वारा हाईवे पर घूम रहे निराश्रित गौवंशो को रेस्क्यू कर सुरक्षित गौशाला भेजा गया। जोधपुर पाली फोरलेन प्रवक्ता फिरोज़ ख़ान एवं मनीष सिंह ने बताया की हाईवे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की सुरक्षा के लिए रूट पेट्रोलिंग टीम लगातार गस्त करते रहती है, इसके बाद भी कोई ना कोई पशु दुर्घटना के शिकार हो जाते जो चिंता का विषय है। हमे राष्ट्रहित में सबको मिलकर गौसेवा करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में बेजुबान प्राणी हाईवे एवं सड़को पर दुर्घटना के शिकार ना हों,वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के साथ बेसहारा गौवंशों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए इस मौके पर रूट पेट्रोलिंग इंचार्ज साकिर खान सलीम खान,शैतान सिंह प्रकाश, आनंदराम,चंपालाल,भोंडाराम, गणेश सहित राहगीर उपस्थित रहे।
दिनांक 20/02/2025

Back to top button
error: Content is protected !!