A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

लोक परिवहन कम्पनी की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारम्भ करें

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड संदीप जी. आर. की अध्यक्षता में सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 8वी बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में माननीया महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त सह मैनेजिंग डायरेक्ट राजकुमार खत्री, सयुक्त कलेक्टर सह सीईओ श्रीमती आरती यादव, आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफ़िक मयंक सिंह चौहान, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजय दुबे आदि डायरेक्टर्स उपस्थित रहे। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस की पिछली बोर्ड बैठक के बाद की गई कार्यवाही की समीक्षा पश्चात वर्तमान बोर्ड बैठक में प्रस्तुत एजेंडा पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। सागर के नागरिकों को बेहतर प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत योजना अंतर्गत शहरी लोक परिवहन में 14 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अंतर शहरी बस सेवा के रूप में शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने दिये। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय के पश्चात उक्त बसों के संचालन हेतु चयनित एजेंसी योलो बस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को कार्यादेश जारी किये जाने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने शहर में विभिन्न आवश्यक स्थलों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की शहर में प्रदूषण मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी अपनाएं यह आवश्यक है, इसके लिए आधारभूत संरचना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कराएं। सिटी बसों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें और नागरिकों की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा एवं समय सूचक साइनबोर्ड, डिजिटल साइनबोर्ड लगाएं। ताकि नागरिकों को अपने गन्तंव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन की समुचित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो और जरूरतमंद यात्रियों की यात्रा सुगम बने। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बैठक के दौरान कहा की नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रारम्भ की गई सिटी बसों में से कुछ बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं। सिटी बसों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाये। आवश्यक रुट को बढ़ाने की कार्यवाही करें ताकि आस-पास के रहवासियों को भी बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिले। बैठक में बताया गया की शहर में 4 रूट पर सिटी बसों को 25 किलोमीटर दूरी तक संचालित करने हेतु आरटीओ से सूत्रीकरण किया गया है। सिटी बसों के उक्त 25 किलोमीटर के रुट को शहरी मार्गो में घोषित/अधिसूचित करने के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। अमृत योजना अंतर्गत शहरी लोक परिवहन में संचालित होने वाली 14 इलेक्ट्रिक बसें सागर शहर से 3 रुट पर संचालित की जाएंगी। सागर से भोपाल 4 बसें, सागर से जबलपुर 6 बसें, सागर से उज्जैन 4 बसें संचालित की जाएंगी। दो बाय दो सीट व्यवस्था वाली कुल 12 मीटर लम्बी बसें पूरीतरह वातानुकूलित ऐसी बसें होंगी। सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था हेतु बसों में लगे जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों को सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर सें इंटीग्रेट कर ऑनलाइन मॉनिटरिंग किया जायेगा। यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उक्त बसों की जानकारी ऑनलाइन ऐप व वेबसाइट के माध्यम से यात्री प्राप्त कर सकेंगे। यात्री बसों की ऑनलाइन रियल टाइम लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे। बसों में वाईफाई व्यवस्था होगी। व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस, इमरजेंसी पैनिक बटन आदि अत्याधुनिक सुविधाओं सहित बेहतर बैठक व्यवस्था से नागरिकों की यात्रा आरामदायक बनेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!