A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

खरगोन कलेक्टर ने भीकनगांव तहसील कार्यालय के नवीन भवन एवं आभापुरी बालिक छात्रावास का निरीक्षण किया

खरगोन (रिपोर्ट प्रवीण यादव):- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 20 फरवरी को भीकनगांव प्रवास के दौरान वहां बनाएं गए नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। नवीन तहसील कार्यालय भवन पीआईयू द्वारा 06 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। इसका कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने भीकनगांव एसडीएम को निर्देशित किया कि इस नवीन भवन को शीघ्र अपने आधिपत्य में लें और इसमें तहसील कार्यालय शीघ्र स्थानातंरित किया जाए। नवीन तहसील कार्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, एसडीएम आकांक्षा करोठिया, पीआईय के महाप्रबंधक मंडलोई उपस्थित रहे!                                                                                       पश्चात कलेक्टर ने आदिवासी बहुल विकासखण्ड झिरन्या के आभापुरी में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं को देखा। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बालिकाओं से छात्रावास में मिल रही सुविधाओं और भोजन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका को निर्देशित किया कि छात्रावास में साफ-सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था दुरूस्त बनाएं रखें। बालिका छात्रावास में बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। छात्रावास में अनुशासन बनाएं रखें और बालिकाओं को निर्धारित मैन्यू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन प्रदान करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने छात्रावास की बालिकाओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे की पढ़ाई कर अच्छे बड़े पदों पर जाने का प्रयास करें।

Back to top button
error: Content is protected !!