
1इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा
2घटना फिरोजाबाद के थाना उत्तर मोहल्ला कविर नगर की
3एक कलयुगी पिता अपनी ही बेटी के साथ करता रहा 3 साल तक दुष्कर्म
4 बेटी की सूझबूझ और मोहल्ले वालों की मदद से हुआ बेनकाब पिता
5 चाय में नशे की गोलियां देकर करता था बेटी के साथ दुष्कर्म
6आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फिरोजाबाद।
पिता ने अपनी ही बेटी के साथ 3 साल तक किया लगातार दुष्कर्म पुलिस ने भेजा जेल।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कबीर नगर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शैतान बाप की करतूत उसकी सगी बेटी सामने लेकर आई है दरअसल भोला चौहान नाम का व्यक्ति अपनी नाबालिक 17 वर्षी बेटी के साथ उसे नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ लगातार 3 साल से रेप कर रहा था जब बेटी परेशान होग गई तो उसने इसका विरोध किया तो वह उसकी छोटी बहन के साथ भी गलत काम करने की उसे धमकी देने लगा जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तब पीड़ित किशोरी ने अपने पड़ोस के लोगों की इस बात की सूचना दी तब पड़ोसियों ने साहस जुटाकर पुलिस को बताया और पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे हैं आरोपी पिता भोला चौहान को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है।