A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 19 प्राचार्यों की वेतन-वृद्धि रोकी

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । सागर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी सागर छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना की अनुशंसा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 19 प्राचाये की एक-एक वेतन वृद्धि आसंचयीरूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं। संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिले के 19 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्राचार्यों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई उनमें सागर जिले के जीवनलाल सिलावट उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल जैसीनगर उमाशंकर सोनी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीपरा ,डॉक्टर अनीता शर्मा व्याख्याता सासाकी हाई स्कूल सिवारा सेवारी राहतगढ़, रमेश कुमार वर्मा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बरधा जिला सागर, रविकांत असाटी शासकीय पंडित के शर्मा हाई स्कूल खुरई , हेमराज कोरी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल चौरई , अमित यादव व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जगदर बंडा कुल 17 तारीख की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई।इसी प्रकार पन्ना जिले के जितेंद्र कुमार त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहारगाय जिला पन्ना, साजन बासौर , हुकम सिंह यादव व्याख्याता हाई स्कूल कन्या शाह नगर पन्नाउच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल पड़ेरी जिला पन्ना, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक अमानगंज पन्ना, संतोष कुमार शर्मा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल दमुइया जिला पन्ना, चौतलाल प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक टिकरिया पन्ना, की वेतन वृद्धि रोकी गई है इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले में चंद्रभान कुशवाहा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल नंदवाराखास जतारा, दिनेश कुमार झा प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल महिवाचकरा पलेरा, महेश अहिरवार प्रभारी प्राचार्यशासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वर्माडाग , संजीव खरे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बिलगई जतारा, मोहनलाल कुशवाहा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चोरटांगा पलेरा, की वेतन वृद्धि रोकी गई है जबकि छतरपुर जिले की एकमात्र प्राचार्य ए पी उपाध्याय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसारी जिला छतरपुर की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षकों से आवाह्न किया है कि अपने-अपने विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सत्र 24- 25 का शत प्रतिशत हो इसके लिए रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनके तनाव को दूर करने के लिए एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें जिससे कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओ को हल करा सके। उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिए की सभी प्राचार्य अपने विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।उन्होंने संभाग के समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें । जिससे आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम परीक्षा परिणाम हासिल हो।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!