बस्ती

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ सदस्यों ने खोला मोर्चा

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ सदस्यों ने खोला मोर्चा, मंडलायुक्त तक पहुंचा मामला

बस्ती। जिले में जिला पंचायत की राजनीति गर्मा गई है। जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सदस्यों का आरोप है कि जिला पंचायत में मनमाने तरीके से फैसले लिए जा रहे हैं। वहीं, अध्यक्ष संजय चौधरी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ भटके हुए लोग पेशबंदी कर रहे हैं और मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश हो रही है।

इस पूरे विवाद के केंद्र में अपर मुख्य अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी उर्फ गिल्लम के बीच का एक निजी मामला बताया जा रहा है। इसे सदन से बाहर ले जाने की कोशिश की जा रही है, जिससे विवाद और गहरा गया है।

अध्यक्ष संजय चौधरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोग जिला पंचायत की मर्यादा को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि गत बैठक में जो भी निर्णय लिए गए थे, वे सर्वसम्मति से हस्ताक्षरित थे, और अब कुछ लोग बैठक को शून्य करने के लिए अनुचित दबाव बना रहे हैं।

जिला पचायत सदस्यों ने मंगलवार को मंडलायुक्त को मामले से अवगत कराते हुए मामले में दखल देते हुए जांच कर कार्रवाई मांग की है। मंडलायुक्त ने मामले में जिला पचायत सदस्यों को जांच का आश्वासन दिया है।

सदस्यों का आरोप

वहीं, जिला पंचायत के कई सदस्यों का कहना है कि प्रशासनिक निर्णयों में उनकी राय को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे असंतोष बढ़ रहा है।

क्या होगा अगला कदम?

इस विवाद के बीच जिला पंचायत के सदस्य अब अगली रणनीति तय करने में जुटे हैं। यदि विवाद नहीं सुलझा तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!