
नगर पालिका द्वारा मनमाना शुल्क थोपने का व्यापारियों ने किया विरोध : डीएम को सौपा ज्ञापन
बस्ती, 25 फरवरी 25
नगरपालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर मनमाने तरीके से लाइसेंस शुल्क थोपने का विरोध दर्ज कराते हुए व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि लाइसेंस शुल्क को समाप्त किया जाए। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों व व्यापारियों नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन ने लाइसेंस शुल्क को लेकर न तो अखबार में कोई इश्तहार दिया और न ही व्यापारियों से आपत्ति मांगी। संभव है कि छोटे अखबारों में यह इश्तहार छपा हो, लेकिन अप्रसारित अखबारों में छपने से कोई इसे देख नहीं पाता और न ही आपत्तियां दर्ज हो पाती हैं। इस प्रकार, औपचारिकता पूरी कर व्यापारियों पर गैर-जरूरी शुल्क का निर्धारण कर दिया गया, जो उचित नहीं है और इसे वापस लिया जाना चाहिए।
जिला महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि मनमाना लाइसेंस शुल्क निर्धारण महंगाई को बढ़ाएगा, क्योंकि व्यापारी इस खर्च को ग्राहकों से ही वसूल करेगा। ऐसे में यह शुल्क न तो व्यापारियों के हित में है और न ही जनता के। यदि इसे जबरदस्ती थोपा गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
इस पूरे मामले में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शासन के गजट के अनुसार नगरपालिका ने लाइसेंस शुल्क का निर्धारण किया है, और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर, व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से नगरपालिका में ईओ (कार्यपालक अधिकारी) की तैनाती नहीं हो रही है, जिससे नगरपालिका क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है और समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। व्यापारियों ने ईओ की तैनाती की भी मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में चेयरमैन आनंद राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ल, धर्मेंद्र चौरसिया, शेषनारायण गुप्ता, सतीश सोनकर, परशुराम चौधरी, रविंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।